आगरा, अगस्त 26 -- बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 11 लोगों की मौत और 41 लोगों के घायल होने के इस बड़े हादसे ने सरकारी तंत्र को हिला कर रख दिया है। परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं पिकअप समेत माल ढुलाई के वाहनों यात्रा करने पर कार्रवाई रणनीति बनाई है। परिवहन विभाग बिना रजिस्ट्रेशन की ट्रॉली मिलने पर कार्रवाई करेगा। साथ ही ट्रॉली निर्माताओं को भी रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाएगा। इसके साथ ही गांवों में ट्रॉलियों में सफर रोकने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान और सचिवों के जरिए नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से हो रहे हादसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने कार्रवाई की रणनीति तैयार की है। विभाग ट्रैक्टर-ट्रॉली से यात्रा रोकने के लिए अब ग्राम पंचायतों में जागरूकता करेगा। इसके लिए ग्राम प्रधान, रोज...