बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। इस क्षेत्र में लगभग आधे दर्जन ग्रामीण डॉक्टरों के द्वारा बग़ैर रजिस्ट्रेशन ही नर्सिंग होम खोल कर मरीजों का शोषण कर उनके परिजनों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इससे आम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी क्षेत्र में ग्रामीण डॉक्टर बगैर लाइसेंस व बगैर डिग्री का किसी भी मरीज का इलाज नहीं कर सकते हैं, लेकिन नियम एवं कानून को धता बताते हुए खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दर्जनों डॉक्टर बगैर रजिस्ट्रेशन कराए ही क्लीनिक चला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की इन प्राइवेट क्लीनिकों में मरीजों को पहुंचाने में अधिकतर दलाल व क्षेत्र की कुछ...