गौरीगंज, सितम्बर 9 -- अमेठी। संवाददाता अब बिना मान्यता व सम्बद्धता के संचालित महाविद्यालयों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा महाविद्यालय तथा उसमें संचालित पाठयक्रमों की मान्यता, आवंटित सीटों की स्थिति तथा शिक्षकों की उपलब्धता व प्रवेश प्रक्रिया आदि विभिन्न तथ्यों की जांच की जायेगी। जांच रिपोर्ट सम्बन्धित विश्वविद्यालय तथा बोर्ड को भेजने के साथ ही शासन को भेजी जायेगी। गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित महाविद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। जिले में उच्च शिक्षा से सम्बन्धित कुल 106 संस्थान संचालित हैं। जिसमें बीए, बीएससी, बीकाम, बीएड, डीएलएड, पालिटेक्निक, डीफार्मा, बीफार्मा तथा बीएससी एग्रीकल्चर आदि पाठ्यक्रम संचालित हैं। बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल निजी विश्वविद्यालय के...