संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ ने जनपद में बिना मान्यता के चल रहे चार विद्यालयों को बंद करने की नोटिस जारी किया है। अधिकारियों की जांच में उक्त विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते हुए पाए गए थे। डीआईओएस ने बताया कि मेंहदावल ब्लाक के कृषक विद्यालय मन्दिर सांड़े कला जांच में पाया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग से महज कक्षा पांच तक मान्यता है। लेकिन विद्यालय कक्षा दसवीं तक चलते हुए पाया गया। इसके दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर चलाया जा रहा है। ऐसे में उक्त विद्यालय के प्रबंधक को कक्षा छह से 10 तक की कक्षाओं के संचालन को बंद करने और नामांकित बच्चों को पास के विद्यालय में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में मदरसा मार्डन एजुकेशन खर्चा और श्रीमती स्वर्गीय शहीदुन्निशा एएएम मार्ड जूनियर हाई...