प्रयागराज, सितम्बर 5 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से जोनल अधिकारी जोन-चार, उपजोन-4ए सूरज पटेल के नेतृत्व में सिविल लाइंस, राजापुर और नैनी इलाके में शुक्रवार को अभियान चलाया गया। राजापुर में बिना पीडीए के मानचित्र स्वीकृत संचालित महावीर प्रसाद शर्मा ब्लड बैंक, आरएन मिश्र ब्लड बैंक, सिविल लाइंस स्थित भगवती गार्डन व ब्लेसिंग इंपीरिया पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। अवर अभियंता श्याम कृष्ण राय ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...