मोतिहारी, नवम्बर 4 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका शहर में फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। तीन दिन पूर्व हुयी बारिश के बाद अचानक मच्छरों के प्रकोप में इजाफा हो गया है। रात की कौन कहे शाम में बिना पंखा व मच्छरदानी के बैठना मुश्किल हो जाता है। बारिश से जगह जगह जलजमाव व कीचड़ हो जाने से मच्छरों की संख्या बढ़ गयी है। लेकिन शहर में फॉगिंग से केमिकल का छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का असर देखने को मिल रहा है। ढाका नगर परिषद में दो बड़ा फॉगिंग मशीन है। वहीं चार छोटा फॉगिंग मशीन वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। मच्छरों से बचाव को लेकर बड़े मशीन से मुख्य सड़कों पर तो केमिकल का छिड़काव किया जाता है। लेकिन बड़ा फॉगिंग मशीन होने के कारण गली मुहल्ले में छिड़काव होना संभव नहीं हो पाता है। इस कारण मच्छरों को मारना संभव नहीं हो पाता है। रविवार की संध्या...