बलिया, जनवरी 13 -- बलिया, संवाददाता। प्राचीन चिकित्सा प्रसिद्ध आयुर्वेद से उपचार के लिए कहने को तो जिले में कुल 64 अस्पताल हैं। नगर में तो उपचार की व्यवस्था कमोवेश ठीक है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों की स्थिति बदहाल है। आलम यह है कि दवाओं की कमी लगभग सभी अस्पतालों पर है। बिजली कनेक्शन भी नहीं है, यहां के तैनात कर्मचारी कैसे बॉयोमेट्रिक हाजिरी लगा रहे हैं यह समझ से परे है। 'हिन्दुस्तान'टीम ने कुछ अस्पतालों की पड़ताल किया। इस दौरान कुछ अस्पतालों पर डॉक्टर अनुपस्थित मिले, अधिकांश अस्पतालों दवाओं का अभाव दिखा, कहीं-कहीं बोयोमेट्रिक लगा दिखा, लेकिन बिजली कनेक्शन के अभाव में शोपीस बना दिखा। इन सबसके बीच आश्चर्य तो यह है कि बॉयोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था के बाद भी चिकित्सक व अन्य स्टाफ समय से अस्पताल नहीं पहुंचे थे। बावजूद विभागी...