इंदौर, अक्टूबर 28 -- इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना को लेकर यह खबर भी है कि दोनों ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों ने बिना सिक्योरिटी लाइजनिंग ऑफिसर को बताए होटल से कदम बाहर निकाले थे। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने पहले तो पुलिस से उन्हें कैसे पकड़ने पर सवाल उठाए और जब आरोपी पकड़ा गया को उन्हें हैरानी भी हुई। घटना से जुड़ी नई जानकारी बताती है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रेडिसन होटल में ठहरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दोनों महिला खिलाड़ी बिना सिक्योरिटी लाइजनिंग ऑफिसर को बताए बाहर निकल गईं। वे होटल से निकलकर सड़क क्रॉस करते हुए शाहिद पार्क की ओर बढ़ रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार आरोपी अकील खान ने दोनों से छेड़छाड़ की और उन्हें टक्कर मारकर फरा...