रांची, जून 15 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी बाजारटांड़ की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को डालसा रांची चाइल्ड प्रोटेक्शन खलारी के प्रतिनिधि मुन्नु शर्मा ने रविवार को पटना जंक्शन से सकुशल रेस्क्यू कर परिजनों को राहत दी। जानकारी के अनुसार किशोरी घर से बिना बताए अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डालसा प्रतिनिधि मुन्नु शर्मा को दी। परिजनों से मिली सूचना के आधार पर मुन्नु शर्मा ने गया में तलाश शुरू की। इसी बीच पता चला कि किशोरी गया से ट्रेन पकड़ कर दानापुर होते हुए पटना जंक्शन पहुंच गई है। तत्परता दिखाते हुए मुन्नु शर्मा ने रेलवे सुरक्षा कंट्रोल, दानापुर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 से किशोरी को सत्यापन के बाद सुरक्षित ...