बागपत, अगस्त 21 -- कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद की सभी मुख्य सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएं तथा वहां दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों, अंधे मोड़ों, अवैध कटों और खराब रोशनी वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में परिवहन विभाग ने बताया कि जिले में 64 स्कूल वाहन बिना फिटनेस तथा 141 वाहन बिना परमिट के संचालित हो रहे हैं। इस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक सप्ताह के भीतर सभी वाहनों की फिटनेस और पंजीकरण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। ---- मृत्यु दर में आई 20 प्रतिशत की कमी आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2024 की तुलना में जुलाई 2025 में हादसों की संख्या में 21 प्रतिशत की वृ...