वाराणसी, जनवरी 14 -- चिरईगांव (वाराणसी), हिन्दुस्तान संवाद। नरायनपुर गांव स्थित राजनन्दन साहू इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र-छात्राओं की प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया था जिससे बच्चे लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो मुख्य गेट पर ताला लगा था। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि प्रधानाचार्य के आदेश पर स्कूल बंद हो गया है। इससे परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। इसे बाद में कराया जाएगा। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य शीतकालीन अवकाश के समय से ही विद्यालय नहीं आ रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय खोले जाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, इसे बन्द रखने का कोई औचित्य नहीं है। प...