महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा में कार्यदायी संस्था पीएनेसी की लापरवाही सामने आई है। इस समय एकसड़वा में सर्विस रोड के बगल पीएनसी द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। विभाग द्वारा काम के प्रति तेजी दिखाई जा रही है और रोड के बगल पड़ने वाले पोल को नाली की परिधि में ले लिया जा रहा है। लोगो ने बताया कि इस संबंध में अगर कोई सवाल करता है तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। भविष्य में अगर पोल डैमेज हो जाता है तो उसको कैसे शिफ्ट किया जाएगा? यह बड़ा सवाल है। इस संबंध में जेई केशव प्रसाद ने बताया कि शिफ्टिंग के लिए को सूचना देने के बाद ही नाली निर्माण होना चाहिए था। मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...