बुलंदशहर, अगस्त 20 -- नगर पंचायत ने बिना पेयजल आपूर्ति वाले आवासों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जलकर जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दिए। जिसको लेकर बिना पेयजल आपूर्ति वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों व भवन मालिकों में रोष व्याप्त है। लोगों ने नगर पंचायत का घेराव कर बिना पेयजल आपूर्ति वाले प्रतिष्ठानों पर जलकर हटाने की मांग की है। मंगलवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के आह्वान पर कई सभासद समेत दर्जनों लोग श्रीठाकुर द्वारा मंदिर में एकत्रित हो गए और नगर पंचायत द्वारा बिना पेयजल आपूर्ति वाले भवनों पर भी जल कर लगाए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। जिसके बाद व्यापारियों सहित दर्जनों लोगों ने नगर पंचायत का घेराव कर अधिशासी अधिकारी को मौके पर बुलाया। बढ़ाए गए टैक्स को वापस लेने व बिना पेयजल आपूर्ति वाले भवनों पर जल कर हटाने की तत्काल मांग की।...