फरीदाबाद, जनवरी 15 -- फरीदाबाद के कोतवाली थाना पुलिस ने रिश्वत देने के मामले में एक विवाहिता और उसके मायके वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में से किसी एक ने पांच हजार रुपये थाना एसएचओ के बैंक खाते में डाल दिए थे, ताकि मामले की जांच को प्रभावित करवाया जा सके। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थाना पुलिस ने गत वर्ष एनआईटी निवासी एक विवाहिता की शिकायत पर उसके मुरादाबाद निवासी ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज किया था। तभी से इस मामले की जांच चल रही थी। आरोप है कि इस मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए सोमवार शाम को पीड़ित पक्ष में किसी ने कोतवाली एसएचओ के बैंक खाते में यूपीआई के जरिए पांच हजार डाल दिए। गुरुग्राम में भारी विरोध के बीच कांग्रेस नेता के घर चला बुलडोजर, 100 क...