प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- प्रतापगढ़। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. दिलीप कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ बुधवार को आसपुर इलाके में आधे अधूरे मानक वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। ढकवा बाजार में एक बस के चालक और परिचालक जौनपुर के लिए सवारी बैठा रहे थे। एआरटीओ ने बस की जांच की तो परमिट और फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त मिली। उन्होंने बस सीज कर आसपुर देवसरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसी तरह बालू के ओवरलोड डंपर को सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। उन्होंने बताया कि मानक विहीन वाहनों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान प्रवर्तन सिपाही आनंद सिंह, रमापति तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...