फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते फरीदाबाद ने बिना परमिट चल रही प्राइवेट बसों और कैब पर बड़ी कार्रवाई की। बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लभगढ़ तक की संयुक्त चेकिंग में कई वाहन पकड़े गए। टीम ने कुल 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और वाहनों को जब्त किया। डीएसपी शाकिर हुसैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और आरटीए फरीदाबाद की टीम ने यह चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने दो बसें यात्रियों को बैठाते हुए मिलीं। परिचालक वैध स्टेज कैरिज परमिट नहीं दिखा सके, जिस पर दोनों बसों पर 21-21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा एक बस में अनियमितता पाई गई, जिस पर 1500 रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं, एक कार सवारियां बैठाते हुए पकड़ी गई, जिस का 11 हजार रुपये का चालान काटा गया। कार्रवाई मे...