बलरामपुर, सितम्बर 17 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। अवैध बालू भंडारण का कार्य बड़े ही पैमाने के साथ फल फूल रहा है। अवैध बालू का कारोबार करने वाले जीएसटी के नाम पर जगह-जगह बालू भंडारण कर मोटी रकम की कमाई कर रहे हैं। जीएसटी बनवाकर बिना खनन विभाग के परमिट पर सफेद बालू का काला कारोबार धड़ल्ले के साथ चल रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी सबकुछ जानते हुए भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है। तराई थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर जीएसटी के नाम पर बालू भंडारण का कारोबार बड़े पैमाने के साथ किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो जीएसटी के नाम पर बालू का अवैध कारोबार जगह-जगह डंपिंग कर किया जा रहा है। बालू का कारोबार करने वाले ठेकेदार व माफिया जीएसटी भले ही बनवा लिए हों लेकिन खनन विभाग के अधिकारी से परमिट लेना भूल गए। खनन विभाग के अधिकारियों के आंखों में धूल झोंककर जगह-जग...