अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं की भयावह हकीकत सामने आने के 25 दिन बाद सीएमओ दफ्तर हरकत में आया है। बिना पंजीकरण, बिना डॉक्टर और बिना मूलभूत सुविधाओं के अस्पतालों में गंभीर मरीजों का इलाज जारी था। कहीं अप्रशिक्षित लोग ऑपरेशन थियेटर संभाल रहे थे, तो कहीं मरीजों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए जा रहे थे। ऐसे चार अस्पताल सील कर दिए गए, दो को नोटिस जारी किए हैं। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने एडी हेल्थ की रिपोर्ट में चिह्नित अस्पतालों की जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित कर दीं। इन टीमों में डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. अमित शर्मा और डॉ. रोहित गोयल के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। सभी टीमों को संबंधित अस्पतालों को नोटिस जारी करने और मौके पर जाकर जांच करने के निर्...