बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। आशा चयन भर्ती में दोषी पाए गए बांदा के तत्कालीन सीएमओ अनिल कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ एक और जांच शुरू हो गई है। इसमें उनके ऊपर सीएमओ कार्यालय के मीटिंग हाल का कार्य व टीबी अस्पताल का कार्य अपने चहेतों से बिना निविदा कराए जाने का आरोप लगा है। शिकायत का संज्ञान लेकर अधीक्षण अभियंता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ ने तीन संयुक्त निदेशक डा. बीके मौर्य, डा. अभय कुमार सिंह, सहायक अभियंता सोम शेखर को जांच सौंपी है। मौजूदा में बदांयू में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता व तत्कालीन सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बांदा पहुंचकर जांच टीम के समक्ष बयान दर्ज कराएं हैं। शहर निवासी शिकायकर्ता सूर्य कुमार ने शिकायत कर आरोप लगाया है कि पूर्व सीएमओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने शासन से टीएस कराकर स्वास्थ्य भवन लखनऊ से बजट फरवरी, 2025 में प्राप्त...