बागपत, अगस्त 27 -- दाहा। टीकरी-असारा जर्जर मार्ग पर शिलान्यास का बोर्ड लगाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मार्ग निर्माण नहीं कराया गया तो धरना शुरू कर देंगे। टीकरी से असारा जाने वाले मार्ग पर पांच दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग बागपत द्वारा शिलान्यास का बोर्ड लगा दिया गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को हंगामा प्रदर्शन किया। कहा कि बिना मार्ग निर्माण के बोर्ड लगा दिया गया। जबकि ग्रामीण दो वर्ष से इस मार्ग के निर्माण कराए जाने की मांग करते आ रहे है। हंगामा के रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मार्ग निर्माण न कराया गया तो पीडब्ल्यूडी विभाग बागपत के खिलाफ धरना शुरू कर देंगे। इस मौके पर आनंद प्रकाश, अनिल राठी, जगत सिंह, उदल राठी, सत्येंद्र, ओमवीर, शीशपाल राठी, लीलू, मुंशी, गुल्लू, शिवकुमार राठी आ...