मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम ने एक्शन लिया। प्रवर्तन टीम के अनुसार रामपुरा इस्लाम नगर थाना भोजपुर क्षेत्र में नवान अली ने लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 6 दुकानों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के करवा लिया। इसका वाद दायर था। इसी के तहत कार्यवाही की गई। उपाध्यक्ष ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति किसी भी प्रकार का निर्माण, प्लाटिंग अथवा विकास कार्य पूर्णतः अवैध एवं दंडनीय है। ऐसे मामलों में प्राधिकरण सीलिंग, ध्वस्तीकरण एवं अन्य दंडात्मक कार्रवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...