नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को ढेरों खास फीचर्स और सेटिंग्स मिलती हैं, जो इसे सबसे ज्यादा दमदार मेसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक बनाती हैं। किसी को मल्टीमीडिया फाइल्स भेजने से लेकर नोट्स बनाने तक, आप इसकी मदद से ढेरों काम कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि किसी का नंबर सेव किए बिना, उसे मेसेज कैसे भेजे जा सकते हैं। मेटा की ओनरशिप वाला मेसेजिंग ऐप यूजर्स को उनके नंबर की मदद से मेसेज भेजने और ऐप पर एकदूसरे से कनेक्ट करने का विकल्प देता है। यानी अगर आपको किसी को वॉट्सऐप पर मेसेज भेजना है तो आपके पास उसका नंबर होना ही चाहिए। हालांकि, कई बार आपको किसी को एक बार ही मेसेज भेजना होता है और आप उसका नंबर सेव नहीं करना चाहते। आइए इसकी ट्रिक बताते हैं। यह भी पढ़ें- झटका! WhatsApp में नहीं यूज कर पाएंगे ChatG...