बाराबंकी, अगस्त 21 -- सिरौलीगौसपुर। एआरटीओ, उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय की संयुक्त टीम ने कस्बा बदोसरांय के रामसेवक यादव चौराहे पर चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़े। तीन ट्रैक्टरों के नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन के कागजात न दिखा पाने पर सीज कर कोतवाली बदोसरांय में खडे करवा दिये गये हैं। एक ट्रैक्टर ट्राली जिस पर 4 हजार ईंट लदी हुई थी पर ओवर लोडिंग का 5 हजार रुपया जुर्माना करके उसे छोड़ दिया गया है। गुरुवार को कस्बा बदोसरांय के राम सेवक यादव चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली नम्बर यूपी 41 बीटी 0035 जो कि क्षेत्र के मौलाबाद के पास के व्रिक फील्ड से चार हजार ईंट लेकर जा रहा था। जिसे बदोसरांय चौराहे पर एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला, उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदो...