गया, जनवरी 13 -- डोभी-पटना फोरलेन पर बोधगया आईआईएम के समीप सोमवार को स्पाइस मनी कैश कलेक्शन कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से हुई 15.76 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। इस घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय दिख रही है। मंगलवार को बोधगया एसडीपीओ सौरव जायसवाल और मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संदीप चौहान ने घटना के संभावित कारणों, अपराधियों की गतिविधियों और लूट की योजना को लेकर घंटों मंथन किया। इस दौरान बाराचट्टी का रहने वाला पीड़ित फाइनेंस कर्मी अनुज कुमार गुप्ता से विस्तार से मविवि थाने में पूछताछ की गयी। पुलिस ने घटना से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर जानकारी जुटाई है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आसपास लगे एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं। कैमरे में कैद तस्वीरों के अनुसार लूट में प्रयुक्त अप...