नैनीताल, जून 18 -- नैनीताल। मुरादाबाद से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर घूमने आये एक पर्यटक का पुलिस ने चालान किया है। बुधवार को मल्लीताल क्षेत्र स्थित पुराने घोड़ा स्टैंड पर चेकिंग कर रही पुलिस को एक बिना नंबर प्लेट की बाइक दिखाई दी। पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भागने की कोशिश करने लगा। कोतवाली पुलिस ने उसे रोक लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने बाइक पर धार्मिक झंडा लगाया था, जिस कारण उसे अब तक नहीं रोका गया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि बाइक सवार मुरादाबाद निवासी राजू मौर्या का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...