गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में अभियाच चला। अभियान में यातायात पुलिस एक से 30 जून 2025 तक ऐसे 22 हजार 215 वाहनों का चालान किया है। जिन पर कुल दो करोड़ पांच लाख 66 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अभियान के दौरान, बिना नंबर प्लेट वाले सात हजार 454 वाहनों का चालान किया गया, जिनकी कुल जुर्माना राशि 65 लाख 5 हजार रुपये है। वहीं, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट वाले 14 हजार 761 वाहनों के चालान किए गए, जिन पर एक करोड़ 40 लाख 61 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा यह कार्रवाई यातायात को सुगम, व...