लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान प्रशासन ने एक महीने में 429 मरीजों को बिना डोनर खून मुहैया कराया। जबकि 45 जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा। कुल 474 मरीजों को खून व प्लाज्मा मुहैया कराया गया है। मंगलवार को यह जानकारी ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चन्द्रा ने साझा की। संस्थान के मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। डॉ. सुब्रत चन्द्रा ने कहा कि नियमित रक्तदान करना चाहिए। यदि युवक व युवतियां समय-समय पर रक्तदान करें तो जरूरतमंद मरीजों को बिना डोनर खून मुहैया कराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...