कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कफ सिरप के सेवन से बच्चों के प्रभावित होने के बाद कोडरमा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। उपायुक्त ऋतुराज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में कफ सिरप की बिक्री और इसके उपयोग पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिविल सर्जन (सीएस) को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है, ताकि किसी भी बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़े। डीसी ऋतुराज ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब बिना चिकित्सक की पर्ची के किसी भी मेडिकल स्टोर में कफ सिरप की बिक्री नहीं की जाएगी। इसके अलावा सिविल सर्जन के माध्यम से सभी चिकित्सकों को यह भी कहा गया है कि वे केवल उन्हीं आयु वर्ग के बच्चों को कफ सिरप दें, जिन पर इसके दुष्प्रभाव की कोई संभावना नहीं हो। कोडरमा जिला प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी...