सोनभद्र, जुलाई 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। धनबाद मंडल के रेलवे स्टेशन चोपन, सिंगरौली के साथ ही गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, बरकाकाना, स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग किया गया। मेगा टिकट चेकिंग अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत दिन-रात चलाया गया। इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप 957 यात्रियों को पकड़ा गया। इसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री और बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इस दौरान उनसे कुल पांच लाख 85 हजार 385 रुपये जुर्माने राशि वसूला गया। पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि चेकिंग टीमों ने स्...