देवरिया, अक्टूबर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। रांची से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में टिकट मांगने पर एक महिला शिक्षक टीटीई से उलझ गई। विवाद बढ़ने के बाद टीटीई ने देवरिया में आरपीएफ को बुलाकर महिला शिक्षक को सौंप दिया। साथ ही शिकायत भी दर्ज कराई है। रांची से गोरखपुर ट्रेन जा रही थी। ट्रेन के एसी बोगी में टीटीई प्रकाश कुमार की ड्यूटी थी। सिवान में ही एसी बोगी में एक महिला शिक्षक चढ़ गई और अंदर जाकर बैठ गई। टीटीई ने जब टिकट मांगा तो वह देने से इन्कार कर दी और उलझ गई। इसके बाद टीटीई ने महिला शिक्षक को बोगी से उतरने की बात कहा तो महिला शिक्षक विवाद करने लगी और धमकी देने लगी। इसके बाद टीटीई ने आरपीएफ थाना देवरिया को इसकी जानकारी दी। ट्रेन रुकने पर आरपीएफ के जवान पहुंच गए और महिला को हिरासत में ले लिया। इस मामले में टीटीई ने शिका...