लखनऊ, सितम्बर 23 -- गोमतीनगर के शहीद पथ किनारे स्थित कूड़ाघर में आठ सितंबर को पकड़ी गई बिजली चोरी का जुर्माना नगर निगम जमा नहीं कर रहा है। बिना जुर्माने कटी बिजली कनेक्शन को जोड़ने के लिए सोमवार को नगर निगम के कर्मचारी गोमतीनगर बिजली कार्यालय पहुंचे, लेकिन लेसा ने इनकार कर दिया है। कूड़ाघर पर 4.50 लाख रुपये के बकाये बिल पर अगस्त में ही बिजली काटी गई थी। नगर निगम को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन नगर निगम ने बगैर बकाया जमा किये कनेक्शन जोड़ लिया। इसके बाद लेसा ने चेकिंग के दौरान 10 किलोवाट बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज किया। इस पर नगर निगम ने करीब चार लाख रुपये का बकाया जमा किया, लेकिन बिजली चोरी का राजस्व जमा नहीं किया। एसडीओ के मुताबिक 10 किलोवाट की बिजली चोरी जुर्माना करीब 2.40 लाख रुपये बना है। इसमें 02 लाख रुपये राजस्व वसूली और 40 हजार...