मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरनगर के खालापार में पुलिस ने जीएसटी टीम की मदद से बिना जीएसटी दिए 1300 करोड़ रुपये के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। एक कार्यालय में बैठकर फर्जी ई-वे बिल और अन्य प्रपत्र तैयार कर कागजों में माल का परिवहन दिखाकर जीएसटी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी दस्तावेज जीएसटी विभाग को भी सौंप दिए हैं। मामले में करोड़ों की जीएसटी चोरी का अंदेशा है। खालापार पुलिस ने मेरठ रोड स्थित जेडके कॉम्प्लेक्स में छापा मारकर दो लोगों को कंप्यूटर पर काम करते हुए हिरासत में लिया था। उनके कब्जे से पुलिस फर्जी फर्मों के जीएसटी बिल, धर्मकांटों की पर्ची व फर्जी तरीके से फर्मों के काटे गए ई-वे बिलों को कब्जे में लिया। इसके साथ ही लैपटाप व अन्य उपकरणों की जांच शुरू की। पु...