बस्ती, जनवरी 7 -- साऊंघाट। विकास खंड साऊंघाट की ग्राम पंचायत केशवरा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले से पीडी राजेश कुमार, बीडीओ मनोज श्रीवास्तव एवं अवर अभियंता डीआरडीए दिलीप श्रीवास्तव की तीन सदस्यीय टीम केशवारा गांव पहुंची। गांव निवासी अतुल कुमार ने लिखित शिकायती-पत्र दिया था। पत्र में निलंबित ग्राम प्रधान दिलीप कुमार एवं पूर्व ग्राम सचिव पिंकी देवी की ओर से ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों में अनियमितता एवं धन निकासी की शिकायत किया था। शिकायत की सत्यतता की पुष्टि के लिए जांच टीम गांव पहुंची थी। शिकायतकर्ता अतुल कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में जाँच टीम के आने की सूचना पर मैं गांव में पहुंचा था, लेकिन निलंबित ग्राम प्रधान एवं पूर्व ग्राम सचिव मौके पर नहीं पहुंची। जांच अधिकारी बिना जांच किए ही गांव से वापस हो लिए।

हिंदी हिन...