अररिया, सितम्बर 11 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में एक सात वर्षीय बच्चे की बिना जांच किए दवा लिखने से नाराज बच्चे की परिजन व स्थानीय युवाओं ने बुधवार को काफी हंगामा किया। इस दौरान डयूटी पर तैनात डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी एक कमरे में जाकर अपने को सुरक्षित किए। घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना के प्रभारी थानेदार अभिषेक कुमार ज्योति व पुलिस बल पीएचसी पहुंच कर लोागें को समझा बुझाकर शांत किया और सभी को घर भेज दिया। इस संबंध में कुर्साकांटा पंचायत के बरमत्ती वार्ड संख्या एक निवासी ब्रह्मदेव ठाकुर ने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा आरब ठाकुर पिछले चार दिनों से ठंडी, खांसी व बुखार से पीड़ित था। आरब को इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर डॉक्टर ने बिना जांच पड़ताल किए दवा लिख दिए। इस बात की जानकारी अपने परिचित लोगों ...