नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में नए घर में प्रवेश करने से पहले गृह प्रवेश पूजा करना अनिवार्य माना जाता है। यह पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है, वास्तु दोष दूर करती है और परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है। बिना गृह प्रवेश पूजा के नए घर में रहना अशुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, कलह, धन हानि, स्वास्थ्य समस्या और रुकावटें आ सकती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि नए घर में प्रवेश बिना पूजा के करने से लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और राहु-केतु का प्रभाव बढ़ता है। आइए जानते हैं इसके नियम और अगर गलती से रह लिए हैं तो उपाय।बिना गृह प्रवेश पूजा के रहना क्यों अशुभ है? वास्तु शास्त्र में घर को जीवंत माना जाता है। नए घर में पुरानी ऊर्जा या वास्तु दोष हो सकते हैं। गृह प्रवेश पूजा से घर शुद्ध होता है औ...