पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड में भी विभागीय स्तर पर मेदिनीनगर के नगर निगम के सफाई कर्मी या आवश्यक कार्य में जुटे अन्य कर्मियों को कोई विशेष सुविधा नहीं दिया गया है। निगम के सफाई-कर्मी, दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्य करते है। ऐसे में सभी सफाई-कर्मी के पास इस कड़ाके की ठंड में भी गर्म कपड़े उपलब्ध नहीं है। निगम के सफाई कर्मियों को सुबह 6 बजे से निगम क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाना पड़ता है। सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव ने बताया कि विभाग की ओर से गर्म कपड़े देने का कोई प्रावधान नहीं है। कर्मियों को प्रत्येक वर्ष ड्रेस देने के नियमों की जानकारी उन्हें नहीं है। सफाई एवं स्वच्छता के नोडल अधिकारी एमडी शाहिद हसन ने बताया कि नगर निगम ने सफाई कर्मी, चापाकल मिस्त्री समेत अन्य लगभग 400 कर्मी है। ...