नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- फराह खान अपने शो के सिलसिले में ज्यादातर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के घर जाती हैं। इस बार लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने बाबा रामदेव का आलीशान आश्रम दिखाया। बाबा ने बताया कि आश्रम लोगों के लिए बनाया है लेकिन वह गांधीजी की तरह अपनी तपस्वी कुटिया में रहते हैं। बाबा ने फराह को अपने कमंडल का दाम बताया तो वह दंग रह गईं। रामदेव ने फराह खान को एटीएम डिश भी चखाई जो फराह को कड़वी लगी।कुटिया नहीं, शाही महल अपने यूट्यूब शो 'फराह खान की कुकबुक' के लिए फराह खान ने बाबा रामदेव के पतंजलि आश्रम का दौरा किया। उनके साथ कुक दिलीप भी थे। बाबा रामदेव ने फराह को अपने आश्रम की खास-खास जगहें दिखाईं, जिसमें उनकी निजी झोपड़ी भी शामिल थी। बाबा ने बताया कि यह उनकी तपस्वी कुटिया है, जो जोधपुर के पत्थरों से बनी है और इसे बनाने में किसी भी तरह के केमिकल ...