शामली, दिसम्बर 21 -- मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम थाना बाबरी द्वारा क्षेत्र के गांव चुनसा में पहुंच कर महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर टीम ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। गांव के मोहल्लों में मौजूद महिलाओं एवं बालिकाओं को कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। इन नए कानूनों का उद्देश्य "दंड से न्याय की ओर" की अवधारणा को मजबूत करना है। जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को मिशन शक्ति टीम सदस्य प्रीति सिंह ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं, उनके अधिकारों तथा सुरक्षा उपायों के बारे में बताया।इस दौरान मिशन शक्ति टीम ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर विशेष जोर देते हुए ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर होने वाली धोखाधड़ी, ओटीपी साझा न करने तथा संदिग्ध लिंक से बचने की सलाह दी। इसके साथ ही बाल अपराध, बाल संरक्षण कानून, महिलाओं के व...