लखीमपुरखीरी, जनवरी 19 -- लखीमपुर, संवाददाता। हिंद हार्ट इंस्टीट्यूट और लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के संयुक्त तत्वावधान में पॉलिटेक्निक के सामने लायंस क्लब उपकार में एक नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 85 मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी जांच के साथ नि:शुल्क परामर्श दिया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के पदाधिकारियों ने शिविर का उद्घाटन करते हुए डॉ पंकज श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया और कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करना सराहनीय कार्य है। डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सीने में तेज दर्द, बिना कारण पसीना आना, जबड़े, गर्दन और पीठ में दर्द होना हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ठंड के कारण रक्त नलियां सिकुड़ जाती हैं और...