वॉशिंगटन, अगस्त 26 -- घूमने-फिरने के लिए लोग जंगल और पहाड़ में जाते हैं। लेकिन एक अमेरिकी कंपनी इससे भी कुछ क्रेजी करती है। यह कंपनी लोगों को क्रूज पर ले जाती है। इस यात्रा के दौरान क्रूज पर सवार लोग एक भी कपड़ा नहीं पहनते हैं। इस बार साल 2026 के लिए तैयारियां होने लगी हैं। अमेरिकी का 'बेयर नेसेसिटीज' नाम की कंपनी इस टूर को आयोजित करती है और इसका नाम दिया गया है 'बिग न्यूड बोट'। इस ट्रिप पर जाने वाले लोग लग्जरी क्रूज पर सवार होकर मियामी, फ्लोरिडी समेत तमाम जगहों की सैर करते हैं। इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 43 लाख रुपए है। क्या है कांसेप्टइस क्रूज का कांसेप्ट है खुद को नैचुरल रखना। क्रूज में सवार लोग बिना कपड़ों के खुली धूप का मजा लेते हुए, 11 दिनों तक विभिन्न आइलैंड्स की सैर करते हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह सेक्सुअलिटी के बारे में नही...