औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद जिले में नए तरीके से साइबर ठगी की जा रही है। 28 सितंबर को एक व्यक्ति के बैंक खाते से 2.30 लाख रुपए निकाल लिए गए। जब न तो कोई ओटीपी आया और न ही मोबाइल पर कोई एसएमएस अलर्ट। माली थाना क्षेत्र के विद्यानंद पाण्डेय ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि उनका खाता महाराजगंज रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में है। उनके खाते में पहले से 59830 रुपये जमा थे। इसके बाद करीब तीन लाख रुपये लोन के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर हुए। फिर थोड़ी ही देर बाद खाते से अनाधिकृत रूप से दो लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह राशि उनके खाते से सात बार में निकली गई। 50-50 हजार की चार निकासी और 10-10 हजार की तीन निकासी हुई। घटना के समय उन्हें न कॉल आया, न ओटीपी। उनके मोबाइल पर जब पहली राशी के निकासी का मैसेज आया तो आनन-फानन में उन्होंने ...