मोतिहारी, जनवरी 14 -- हरसिद्धि,। थाना क्षेत्र के मठलोहियार वार्ड 11 स्थित मलाही टोला गांव के एक ठेकदार के साथ साइबर फ्रॉड ने 25675 रुपया की ठगी की है। पीड़ित ठेकदार संतोष सहनी ने थाना में आवेदन देकर फ्रॉड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। संतोष ने बताया कि वे नेपाल में मकान निर्माण कार्य की ठेकेदारी करते हैं। उनके जिओ हॉटस्टार से 499 रुपया कट गया था। जिसके लिए वे कम्पनी के फ्री कॉल पर फोन कर शिकायत किये थे। कल दो अलग-अलग नंबर से फोन आया। मुझे भ्रमित कर मेरे व पत्नी के मोबाइल को हैक कर दोनों के खाता से 25675 रुपये गायब कर दिए। उसने बताया कि फ्रॉड ने बिना ओटीपी लिए खाता से निकासी की है। उन्हें आशंका है कि मेरे दोनों मोबाइल को फ्रॉड हैक कर ठगी की है। इसकी शिकायत करने वे साइबर थाना मोतिहारी गए, जहां बताया गया कि एक लाख रूपए से नीचे का साइबर फ्रॉड...