कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। पकहा गांव के लुकपुर में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र के पास सागौन के चार हरे पेड़ ठेकेदार ने बिना इजाजत के कटवा लिए। ग्रामीणों के बार बार सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ठेकेदार उन पेड़ों के बोटों को भी उठा ले गया। कटान का वीडियो-फोटो वायरल होने के बाद विभाग ने किसान व ठेकेदार पर केस दर्ज कर नोटिस जारी किया है। वन दरोगा अमित तिवारी ने बताया कि चारो पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं। ठेकेदार और पेड़ स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...