मधुबनी, जून 18 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में पेय जल उपयोग शुल्क लगाने के विरोध में इसे वापस लेने की मांग को ले मंगलवार को जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल नप कार्यालय में कार्यपालक अधिकारी से मिला। ज्ञापन सौंप कर इसे जनहित में वापस लेने की मांग की। चैंबर के महासचिब अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, जगदीश सराफ व ब्रजमोहन रूंगटा शामिल थे। ईओ कुमारी हिमानी से वार्ता हुई। ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग के संकल्प के अनुसार सभी घरों में नल से जल आपूर्ति कर उपयोग शुल्क लेना है। लेकिन शहर के अधिकांश घरों में पेय जलापूर्ति को ले पाइप तक नहीं बिछायी गयी है। नल से जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में इसका शुल्क वसूलना आम शहरी नागरिकों के साथ ज्यादती है। इसे वापस लिया जाय। ईओ कुमारी हिमानी...