गिरडीह, मई 27 -- गांडेय, प्रतिनिधि। माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह के 112 वां स्थापना दिवस पर गांडेय बाजार स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय गांडेय परिसर में सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर को सरकारी आदेश नहीं लेने के कारण रोक दिया गया। यह कार्रवाई गांडेय के चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन ने की। साथ ही रक्तदान शिविर में एकत्रित किए गए 9 यूनिट खून को भी जब्त करके गिरिडीह भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, माहुरी वैश्य महामंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक, शिक्षक सुधीर गुप्ता के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसके बाद समाज के युवा बढ़-चढ़ कर शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे थे। इसी बीच रक्त दान शिविर की तस्वीर वायरल हो गई...