गुड़गांव, जनवरी 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने अपनी जीरो टॉलरेंस मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में खुफिया विभाग (इंटेलिजेंस यूनिट) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान एनएच-48 स्थित नाहरपुर रूपा गांव के दो होटलों में बड़ी सुरक्षा लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस ने बिना पहचान पत्र और बिना रजिस्टर एंट्री के ग्राहकों को कमरा देने के आरोप में दो होटल संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गुप्तचर इकाई गुरुग्राम ईस्ट की टीमें लगातार होटलों, गेस्ट हाउसों और पीजी की सघन चेकिंग कर रही हैं। जांच के दौरान सर्विस रोड पर स्थित दो होटल में नियमों की धज्जियां उड़ती मिलीं। पुलिस टीम ने पाया कि इन होटलों में ठहरे कई ग्राहकों का रिकॉर्ड न तो ...