भभुआ, सितम्बर 24 -- कहा, 26 तारीख को महिलाओं के खाता में 10-10 हजार रुपया जाएगा बिहार का तेजी से हो रहा विकास, सूची से किसी का नाम नहीं कटा है (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि वर्ष 1974 में बिना किसी अपराध के इंदिरा गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भिजवा दिया था। इनका अपराध सिर्फ इतना था कि वह व्यवस्था परिवर्तन के लिए जेपी आंदोलन में शरीक हुए थे। वह बुधवार को जगजीवन स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब डरने की बात नहीं है। लालू सरकार से मुक्ति मिल गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी का नाम मतदाता सूची से नहीं कटा है। महागठबंधन के लोग भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने भीड़ से पूछा आपका नाम कटा है क्या? जवाब आया नहीं। नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया...