बरेली, दिसम्बर 31 -- माई बार हेडक्वार्टर्स में क्रिसमस की रात 12 बजे के बाद तक दारू परोसने के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने को लेकर बारादरी पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस दबिश दे रही है। बता दें कि क्रिसमस की रात माई बार हेडक्वार्टर्स में अपने भाई के साथ गई युवती से छेड़छाड़ कर सिर में किसी वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया गया। इस मामले में बारादरी थाने में आजादनगर के रौनित श्रीवास्तव, सलोनी पटेल, ध्रुव राय, अमन राय, चिराग गुप्ता समेत अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इनमें से अमन, जसदीप, शिवम उर्फ काली और लकी दीप को बारादरी पुलिस गिरफ्तार करके शांतिभंग में चालान कर चुकी है। वहीं, आधी के बाद भी शराब परोसने को लेकर आबकारी विभाग की ओर से माई बार हेडक्वार्टर्स को नोटिस जारी कर तीन...