अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में नए साल का जश्न मनाना आसान नहीं होगा। सड़कों पर रातभर पुलिस टीमों का मूवमेंट रहेगा। बिना अनुमति सेलिब्रेशन पार्टी आयोजित नहीं होगी। शराब के नशे में सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अमरोहा पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिले में लगभग 15 चेकिंग और पांच एंट्री प्वाइंट तय करते हुए यातायात पुलिसकमिर्यों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किसी की सिफारिश या फिर कोई बहाना नहीं चलेगा बल्कि अनदेखी की भरपाई वाहन चालकों को जुर्माना भरकर करनी होगी। जिले में गजरौला में नए साल का जश्न हर साल धूम-धड़ाके से मनाया जाता है। होटल व रेस्टोरेंट में पार्टियां आयोजित कर रातभर बड़े-बड़े सेलिब्रेशन किए जाते हैं। वहीं, जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी नए साल...