पीलीभीत, सितम्बर 21 -- जहानाबाद में बीते दिवस बिना अनुमति जुलूस निकाला गया। इस पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। कानपुर में चल रहे आई लव मोहम्मद के मामले में दर्ज मुकदमे के विरोध में जहानाबाद में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। खास बात यह है कि जुलूस थाना जहानाबाद के सामने से निकल गया। पर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। वीडियो वायरल होने और मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जुलूस निकालने वाले आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। शनिवार को नमाज के बाद थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर से प्रारंभ होकर ग्राम भानडांडी, रम्पुरा मिश्र,पटटी कंजानाथ, बाकरगंज, जहानाबाद कस्बे में घूमा। थाना जहानाबाद में बााजर कटरा, थाना जहानाबाद के सामने से होकर, टाउन बाजार मार्ग से होता हुआ रिछा अमरिया बस स्टेंड पर पहुंचा। वहां से बहेड़ी मार्ग...